दिलदारनगर पुलिस का गुड़ वर्क!...पुलिस की सक्रियता के चलते गुमशुदा बालक 24 घंटे के अंदर सकुशल हुआ बरामद
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर पुलिस की सक्रियता से गुमशुदा बालक हुआ 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद, आवेदिका अपना बेटा को पाकर काफी खुश हुई।आवेदिका श्रीमती लीलावती देवी पत्नी ओमप्रकाश गुप्ता निवासनी वार्ड नम्बर 04 दिलदारनगर बाजार थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर ने दिनांक 23.10.23 को लिखित सूचना दिया कि मेरा लड़का नितीश कुमार गुप्ता दिनांक 20.10.23 को समय करीब 10.00 बजे दिन मे घर से बिना किसी को बताये चला गया और वापस घर नही आया, काफी खोजबीन किया और कुछ पता नही चल पा रहा है। जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दिलदारनगर द्वारा गुमशुदा उपरोक्त की तलाश की गयी लेकिन नही मिला, पुनः आज दिनांक 24.10.23 को गुमशुदा उपरोक्त की तलाश कर 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदा नितीश कुमार गुप्ता उपरोक्त को सकुशल बरामद कर आवेदिका श्रीमती लीलावती देवी उपरोक्त के सुपुर्दगी मे दिया गया। गुमशुदा नितीश कुमार गुप्ता उपरोक्त से पूछताछ की गयी तो बताया कि भदौरा से ट्रेन मे बैठ गया था, दिलदारनगर उतरना था, लेकिन ट्रेन से उतर नही पाया और बनारस चला गया था, तथा यह भी बताया कि मुझे कोई लेकर नही गया था, और ना ही मेरे साथ घटना हुई है। पुलिस के सक्रियता से आवेदिका 24 घण्टे के अंदर अपना बेटा नितीश कुमार गुप्ता को पाकर काफी खुश हुई और पुलिस वालो तथा पुलिस विभाग की काफी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। बरामद करने वाली टीम 1.प्रभारी निरीक्षक श्री महेश पाल सिंह2.का0 शिवम कुमार3. म0का0 आरती सरोज
Comentarii