दिलदारनगर के भदोही जनपद के थाना गोपीगंज में नियुक्त उप निरीक्षक की तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर हुई मौत
⭕डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों से वार्ता कर सांत्वना दिया गया एवं परिजनों को आश्वस्त कराया गया कि दुख के इस अपार घड़ी में भदोही पुलिस परिवार का प्रत्येक सदस्य आपके साथ खड़ा है।
नेहाल अली ब्यूरो चीफ
ज्ञानपुर ,भद़ोही:- खबर भदोही जिले से है जहां पर नेमतउल्लाह (पीएनओ नंबर-982390410) निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर जो वर्तमान में जनपद के थाना गोपीगंज पर नियुक्त थे। जिनकी आज थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमवा राष्ट्रीय राजमार्ग लिंक रोड पर बाइक से कार्य सरकार हेतु जाते समय ट्रक चालक द्वारा टक्कर मार दिया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की मदद से तत्काल सीएचसी गोपीगंज लाया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उ0नि0 उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया।
मृत उपनिरीक्षक के परिजन मौके पर आ गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा माफी बाज़ार में बुधवार को ट्रक से कुचलकर सब इंस्पेक्टर की हृदयविदारक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद नेमतुल्लाह भद़ोही जनपद के थाना गोपीगंज में बतौर सब इंस्पेक्टर में के पद पर तैनात थे। वह बुधवार को वे किसी मामले की विवेचना करने के लिए जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही असन्तुलित ट्रक के पहिए के नीचे आ गए।
ट्रक केे पहिए में फंसने से सब इंस्पेक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए। काफी देर बाद ट्रक के पहिए से उन्हें बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस उन्हें इलाज के लिये लेकर गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची,जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डाक्टर मीनाक्षी कात्यायन मय फोर्स मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद सुचना पर परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।
Commentaires