"दानिश वरा" भाजपा मंडल महामंत्री ने!...प्रदेश संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सैयद सरफ़राज़ पहलवान का अंग वस्त्र व मेमोंटो देकर किया भव्य स्वागत।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर भाजपा मंडल महामंत्री सादात एवं संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ग़ाज़ीपुर सैयद सफ़ीउल वरा उर्फ़ दानिश वरा साहब ने अपने आवास बहरियाबाद में सैयद सरफ़राज़ पहलवान जी का आज़मगढ़ जाते हुए दानिश वरा भाजपा मंडल महामंत्री के आवास पर आगमन होने पर अंग वस्त्र एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री महंत योगी आदित्यनाथ महाराज जी का मेमोंटो देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अबू फ़कर साहब अमज़द ख़ान साहब अब्दुल्ला साहब सुहेल साहब के साथ तमाम क्षेत्रीय सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Comments