दादी का हुआ दुखद निधन!...पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय की दादी का हुआ निधन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय की दादी की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत सहित संबंधी व परिवार के लोगों में शोक की लार दौड़ गई ,आपको बताते चले की बिरनो थाना क्षेत्र के पांडेयपुर बिठौरा गांव निवासी और गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय की दादी प्यारी देवी का सोमवार की दोपहर में आकस्मिक निधन हो गया वह 120 वर्ष की थी उनके निधन की खबर सुनकर संभ्रात जनों ने शोक जताया। उनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार 7-11-2023 को गाजीपुर स्थित स्मशान घाट पर लगभग 12:00 बजे किया जाएगा। भगवान पुण्य आत्मा को अपने शरण में स्थान दें,और उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें यही प्रभु से कामना
コメント