दहेज हत्या!...संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पिता ने दिया ससुराल जनों के खिलाफ तहरीर
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा थाना अंतर्गत ग्राम सभा करकटपुर निवासी काजल यादव पत्नी रविन्द्र यादव के संदिग्ध हालात में मौत। पति, सास, ससुर, जेठानी के खिलाफ पिता पप्पू यादव ने दिया तहरीर।
सैदपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मुदियारपुर निवासी पप्पू यादव की पुत्री काजल का विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व करकट पुर निवासी रविंद्र यादव से हुआ। शुक्रवार की सुबह पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता के मौत की सूचना मिली। मौत रात्रि के किसी समय हुई है। मृतक के गले पर काला निशान है। थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी ने बताया कि मृतका के पिता पप्पू यादव ने तहरीर दिया है। घटना के सम्बंध में छानबीन किया जा रहा है। फिलहाल पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।
Comentarios