दहेज हत्या के मामले में पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार!...मृतिका के भाई ने दहेज हत्या का दर्ज कराया था मुकदमा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगपुर बिठौरा गांव में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था इसी क्रम में मृतिका के भाई की तरफ से ससुराल पक्ष के सास ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद बिरनो पुलिस ने पति निर्मोहन यादव पुत्र चन्द्रिका यादव . ससुर चन्द्रिका यादव पुत्र झंगटू यादव . सास गंगाजली देवी पत्नी चन्द्रिका यादव को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतिका के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था जांच कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Kommentare