top of page
Search
  • alpayuexpress

दहेज हत्या का मामला!..संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत,भाई ने दी खिलाफ़ तहरीर,पति सास और

दहेज हत्या का मामला!..संदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत,भाई ने दी खिलाफ़ तहरीर,पति सास और ससुर पर लगा हत्या का आरोप


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिरनो थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर बिठौरा में गुरुवार को दिन में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। । वहीं मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।बिरनो पुलिस ने बसेवा गांव निवासी राधेश्याम यादव की पुत्री निशा यादव (25) की शादी खरगपुर बिठौरा निवासी निर्मोहन यादव के साथ के साथ पांच साल पूर्व हुई थी। मृतिका के भाई ने आरोप लगाया की ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही 2 लाख रुपए और बुलेट बाइक की मांग करते थे दहेज नहीं देने पर बहन को मारना पीटना और प्रताड़ित करने की धमकी भी देते थे। इसी बीच आज सुबह खरगपुर बिठौरा गांव के लोगों द्वारा मुझे फोन करके बताया गया कि आपकी बहन की मृत्यु हो चुकी है।

सुचना पाकर परिजनों के साथ बहन के गांव पहुंचे तो परिवार के लोगों द्वारा मुझे बताया गया कि जिला अस्पताल भेजा गया है हम जिला अस्पताल जा रहे थे तभी बीच रास्ते में एंबुलेंस से मेरी बहन का शव लेकर घर को आ रहे थे तभी हम लोगों ने बिरनो थाना पर एंबुलेंस को रुकवा दिया और इसकी सूचना बिरनो थानाध्यक्ष को दे दिया । मृतका के 2 पुत्र हैं बड़े पुत्र का नाम बरखु उम्र चार साल छोटे पुत्र का नाम टुकटुक उम्र 2 साल बताया गया।वही मृतका के भाई ने बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पति सास और ससुर के खिलाफ़ तहरीर दी। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

1 view0 comments

Comments


bottom of page