top of page
Search
  • alpayuexpress

दहेज के लालच में पति ने पत्नी को किया घर से बेघर!...6 साल की बच्ची के साथ प्रिया मोर्य लगा रही न्याय की गुहार

दहेज के लालच में पति ने पत्नी को किया घर से बेघर!...6 साल की बच्ची के साथ प्रिया मोर्य लगा रही न्याय की गुहार


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दहेज उत्पीड़न का एक ऐसा मामला देखने को मिल रहा है जिसमें पति ने अपने अवैध संबंध और दहेज के लालच में पत्नी को घर से बेघर कर दिया और समय रहते पत्नी ने अगर पुलिस प्रशासन का सहारा नहीं लिया होता तो आज दहेज की बलि चढ़ गई होती प्रिया मोर्य और हत्या तक हो जाती, वैसे तो सरकार द्वारा महिलाओं के हित में कई प्रकार के कानूनी सहूलिया दी गई है लेकिन कुछ लोगों की मिली भगत और भ्रष्टाचार के चलते प्रिया मौर्य को न्याय नहीं मिल पा रहा है इसी क्रम में हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

आपको बताते चले की प्रिया मौर्या, पुत्री दुख हरण सिंह कुशवाहा, ग्राम व पोस्ट बगेंन्द थाना करीमुद्दीनपुर की शादी दिनांक 19/4/ 2016 को ग्राम व पोस्ट गांगौली, थाना कासिमाबाद, गाजीपुर के राजेंद्र मौर्या के बड़े पुत्र राकेश मौर्या के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद प्रिया अपने ससुराल गई और अपने पत्नी धर्म का पालन करते हुए सुख में जीवन व्यतीत कर रही थी। प्रिया और राकेश के संबंध से एक पुत्री सन 2017 में हुई जिसका नाम परी रखा गया। शादी के कुछ वर्ष बाद ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग प्रिया के परिवार वालों से करने लगे। जिसको लेकर ससुराल वालों व उसके पति राकेश मौर्या ने प्रिया के साथ मारपीट करना व गाली गलौच देना शुरू कर दिया। लेकिन मजबूर प्रिया उनके अत्याचारों को सहती रही। दिनांक 18/9/2022 की रात लगभग 9:30 बजे के करीब प्रिया के कमरे में उसका पति राकेश, सास ,व देवर उसके पति को कहने लगे कि इसको जान से मार के खत्म कर दो। उनके कहने पर प्रिया का पति राकेश प्रिया के सीने पर चढ़कर गला दबा के मारने का प्रयास करने लगा । किसी तरीके से प्रिया अपनी जान बचाकर वहां से भागी व पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाई। मौके पर पुलिस आई और प्रिया को बचाते हुए प्रिया के ससुराल वालों को थाना काशिमाबाद ले गई। पुलिस के कहने पर प्रिया के मायके वाले उसे अपने घर ले गए।

उसके बाद प्रिया थाना महिला प्रकोष्ठ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर मारती रही लेकिन उसे कहीं न्याय नहीं मिला। प्रिया के पति ने कोर्ट में तलाक का मुकदमा कायम कर दिया। प्रिया अपनी 6 साल की बच्ची को लेकर विद्यालय में गुहार लगाती रही लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला। मीडिया के सामने प्रिया ने बताया कि उसके पति का संबंध किसी गैर महिला से होने के कारण वह उसे तलाक देना चाहता है तथा उसी को लेकर दहेज की मांग मेरे परिवार वालों से करता रहा। ताकि किसी तरीके से हम उसका पीछा छोड़ दे। लेकिन मैं जीते जी अपने पति राकेश को न तलाक दूंगी न दूसरी शादी करूंगी।

2 views0 comments

Comentários


bottom of page