दहेज उत्पीड़न!....हत्या व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नन्दगंज थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, हत्या व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी अनिल कुमार बिन्द पुत्र हरिश्चन्द्र बिन्द निवासी ग्राम श्रीगंज, थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को बुधवार को क्षेत्र के शादियाबाद तिराहे से अलसुबह गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा गुड्डू बिन्द पुत्र हीरा बिन्द निवासी ग्राम सिलाइच, पोस्ट बालापुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर द्वारा गत सात अक्टूबर को थाना नन्दगंज पर लिखित तहरीर देकर आरोपी के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न व अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के सुपुर्द किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी आकाश शुक्ला व अंकित सिंह थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Comments