दहेज उत्पीड़न के मामले में 82 की कार्यवाही के तहत!..वांछित अभियुक्ता के मकान पर न्यायालय की नोटिस हुई चस्पा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रामपुर माँझा थाना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 82 की कार्यवाही करते हुए उसके मकान पर न्यायालय की नोटिस चस्पा किया गया। बताते चलें कि थाना रामपुर माँझा पुलिस द्वारा अभियुक्ता सुरसती देवी पत्नी स्व. चन्द्रमा यादव ग्राम पट्टी चितौली (खावपुर) थाना रामपुर माझां जनपद गाजीपुर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उस वांछित अभियुक्ता के विरुद्ध न्यायालय एफटीसी प्रथम / न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर द्वारा धारा 82 दण्ड प्रक्रिया संहिता का आदेश निर्गत किया गया था। उसके अनुपालन में थाना रामपुर माँझा पुलिस द्वारा अभियुक्ता के घर 82 के उद्घघोषणा की कार्यवाही स्थानीय लोगो की मौजूदगी में की गयी। कार्यवाही करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक त्रय संजय सरोज, हंसराज मिश्र, सुरेश कुमार मिश्र तथा आरक्षी कुलदीप चौधरी, संदीप मौर्या और महिला आरक्षी प्रिंयका त्रिपाठी शामिल रहीं।
댓글