भुड़कुड़ा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
दलित बस्ती में कैंप लगाकर धर्मांतरण कराने की शिकायत पर!...पुलिस तुरंत आई हरकत में आयोजक को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मिली जानकारी के अनुसार गांव की दलित बस्ती में रविवार को कैंप लगाकर धर्मांतरण कराने की शिकायत पर इलाकाई पुलिस तत्काल चौकन्नी हो गई। कार्यक्रम के संयोजकों ने इस आरोप को गलत बताते हुए सिर्फ झाड़-फूंक किए जाने का मामला बताया है। यह मामला भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर का है। बताया गया कि सादात क्षेत्र पंचायत के इब्राहिमपुर गांव में रविवार को दोपहर में धर्मांतरण सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन कराये जाने का मामला प्रकाश में आया। गांव के प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र जयनाथ मिश्रा ने सड़क के किनारे दलित बस्ती के समीप हुए जमावड़े को देखकर धर्मांतरण की तहरीर भुड़कुड़ा कोतवाली में देते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं हित चिंतक अभियान के तहत इब्राहिमपुर गांव पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त मंत्री आनंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर इसका जबरदस्त विरोध किया। सूचना पर मौके पर पहुंची भुड़कुड़ा पुलिस ने देखा कि गांव के ही राजकुमार राम उर्फ राजू पास्टर नामक व्यक्ति टेंट माईक लगाकर अन्य भाषा में झाड़ फूंक के नाम पर अन्य भाषा में लोगों से प्रार्थना करवा रहा था। वहां सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं व बच्चे मौजूद थे। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आयोजक ने झाड़-फूंक करने की बात स्वीकार की। वहां पर मौजूद अनुयायी जनपद के नायकडीह, दुल्लहपुर के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों से पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सप्ताह में रविवार के दिन यह प्रार्थना निर्धारित की गई है, जिसमें वह आते हैं। प्रार्थना दूसरी भाषा में होने पर भुड़कुड़ा कोतवाल राजू दिवाकर ने टेंट व माइक हटवा दिया। उन्होंने आयोजक को चेतावनी दी कि सार्वजनिक रूप से इस प्रकार झाड़ फूंक व प्रार्थना करने के लिए शासन की अनुमति लेना आवश्यक है। बिना अनुमति के आयोजन पर कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में भुड़कुड़ा कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि वहां धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि झाड़-फूंक का कार्य हो रहा था, जिसे बन्द कराते हुए आयोजक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Comments