top of page
Search
  • alpayuexpress

दरोगा जी का हरियाणवी गाने पर TikTok वीडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर




( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


मई गुरुवार 14-5-2020


दरोगा जी का हरियाणवी गाने पर TikTok वीडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर


*जौनपुर।* यूपी पुलिस के एक दरोगा का टिक टॉक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा जी काला चश्मा लगाकर थाने के अंदर बैठे हैं। इस बीच एक लड़की 'रपट लिख लो ना दरोगा जी...' के गाने पर डांस करते हुए टिक टॉक वीडियो बना रही है। हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद जौनपुर के एसपी अशोक कुमार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। टिक टॉक वीडियो जौनपुर की बजरंगनगर पुलिस चौकी का है। सोशल मीडिया पर दरोगा का वर्दी में वीडियो वायरल के बाद महकमे की किरकिरी हुई तो, एसपी सिटी संजय कुमार ने मामले का संज्ञान लिया और बजरंगनगर चौकी प्रभारी सच्चिदानंद को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि सोशल मीडिया पर दरोगी जी की फजीहत के बाद बताया जा रहा है कि लड़की दरोगा सच्चिदानंद की भतीजी है जो अपने चाचा के साथ चौकी पहुंची थी और वहां उसने यह टिक टॉक वीडियो बनाया।

2 views0 comments
bottom of page