दरवाजा खोलने को लेकर दो समुदायों में हुआ विवाद! कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, सी•ओ•ने दि
- alpayuexpress
- Nov 1, 2023
- 1 min read
दरवाजा खोलने को लेकर दो समुदायों में हुआ विवाद! कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम, सी•ओ•ने दिया निर्देश

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव मे छः फिट के रास्ता में लोली यादव द्वारा मकान के पीछे से दरवाजा खोलने का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया।जिसमे 31अक्टूबर को शांति व्यवस्था बिगड़ने से पहले एस ओ अशोक मिश्रा ने दोनो वर्ग के लोगो को समझा बुझाकर शांत कराया जिसमे आज शाम उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह,सी ओ शेखर सेंगर,थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने पहुंचकर आधे घंटे मौका मुआयना देखने के बाद छः फुट के गली में दरवाजा खोलने से रास्ता अवरुद्ध होगा इस सिलसिले पर एसडीएम ने दरवाजा न खोलने का निर्देश दिए।उन्होंने कहा पूर्व में आगे से निकास है तो वर्तमान में पीछे दरवाजा खोलने का कोई औचित्य नहीं है।
Comments