जमानियां/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
दबंग ने मारी गोली!...विवाद को सुलझाने गए चौकीदार को दबंग ने दाहिने पैर में मारी गोली
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-जमानियां कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर माझा गांव में रविवार की रात दो लोगों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए चौकीदार को एक दबंग ने गोली मार दी। संजोग अच्छा रहा की गोली चौकीदार की दाहिने पैर में लगी और वह गिर पड़ा।गोली की आवाज सुनकर परिजन तथा आसपास के लोग जब तक वहां पहुंचे आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल चौकीदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जूट गयी है।जमानिया कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर माझा गांव निवासी घायल चौकीदार उमेश पासवान ने बताया कि गांव का ही मुकेश राय सड़क पर किसी से विवाद कर रहा था। यह देखकर वह बीच-बचाव करने वहां पहुंचा। इस पर मुकेश राय ने उसे देखते ही क्रोधित होते हुए कहा कि तुम साले थाने में शिकायत करते हो। इसके बाद चौकीदार उमेश अपने कमरे में चले गए। कुछ देर बाद ही मुकेश उसके कमरे में पहुंचा और तमंचा से फायर कर दिया। संयोग अच्छा रहा की गोली चौकीदार की दाहिने पैर में जा लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन उन्हें उपचार हेतू पीएचसी लेकर आए। वही गोली चलने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल चौकीदार से घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में कोतवाल वंदना सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
Comentarios