top of page
Search
alpayuexpress

दबंगों ने नाली का पानी बहने से रोका!...महिला ने कई बार कि शिकायत लेकिन समस्या से नहीं मिली निजात

दबंगों ने नाली का पानी बहने से रोका!...महिला ने कई बार कि शिकायत लेकिन समस्या से नहीं मिली निजात


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


 शादियाबाद/जलालपुर  धावा :-विकास खण्ड मनिहारी अंतर्गत ग्राम जलालपुर धावा में एक ऐसी समस्या लगभग छः महीने से बनी हुई है लेकिन उसका अभी तक निजात नहीं मिल पाया मामला यह है कि ग्राम सभा में नाली का पानी दबंगों ने बांध दिया  जिसका गंदा पानी  पुरा सड़क पर फैला हुआ है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में समस्या हो रही है जिसके लिए इसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसको लेकर के काफी लोग परेशान हैं ग्राम सभा में जाने वाली सड़क दो गांव को जोड़ती है जिस से गुजर रहे पढ़ने वाले बच्चे, वृद्ध,  महिलाएं,बाइक सवार को आने जाने में बड़ी समस्या उत्पन्न होती है गंदा पानी फैलने से महामारी बीमारी फैलने की आशंका है 

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामलाविकासखंड मनिहारी अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर धावा की महिला ने यह बताया कि 6 महीने से गांव के ही दबंगों द्वारा नाली का पानी बांध दिया है गया है जिससे रोड पर पानी फैल गया है आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसका निस्तारण करने के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन इसका निस्तारण नहीं हो पाया एक बार जब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर किया गया तो झूठा रिपोर्ट लगा दिया गया कि नाली का पानी खुलवा दिया गया है लेकिन अभी तक नहीं खुला है इस मामले को जिलाधिकारी के जनता दरबार में भी प्रस्तुत किया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई इसके संबंध में महिला  द्वारा थाना शादियाबाद में थाना दिवस  शनिवार को उपस्थित जिला की मुखिया को लिखित रूप से शिकायतें पत्र दिया गया है जिनके द्वारा संबंधित वीडियो को जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है अब देखना यह है कि जिला अधिकारी के आदेशों का कितना पालन किया जाएगा महिला का यह कहना है कि इस मामले में अब तक दर्जनों शिकायती पत्र संबंधित अधिकारियों को दिया गया लेकिन आज तक निस्तारण नहीं हो पाया।

10 views0 comments

Comentarios


bottom of page