दबंगों की दहशत से भटक रहे पीड़ित!...सैदपुर के दो क्षेत्राधिकारी समेत दो दरोगा पर गंभीर आरोप, डीजीपी लखनऊ से हो सकती है शिकायत और निष्पक्ष जांच की हुई मांग
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
⭕दिव्यांग पीड़ित ने कहा न्याय नहीं मिला तो करेंगे आत्महत्या,मामले में कायदे से जांच हुई तो, नप जाएंगे कई अधिकारी
गाजीपुर:- मामला यूपी के गाजीपुर से है। जहां पीड़ित दिव्यांग संदीप कुमार ने बताया कि वह गाजीपुर के ददरा, थाना खानपुर, जिला गाजीपुर का रहने वाला है और विकलांग एवं अनुसूचित जाति का है। पीड़ित ने बताया कि एक वर्ष पहले उनके छोटे भाई प्रदीप सिंघानिया ने महमूदपुर सैदपुर की रहने वाली ज्योति यादव से कोचिंग सेंटर में पढ़ने के दौरान आपस में प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर प्रयागराज से शादी करके भदोही में साथ रहते थे। पीड़ित ने आपबीती बताते हुए कहा कि 3 दिसंबर 2021 को मेरे भाई के पत्नी के चाचा गुड्डू यादव हमारे घर आकर हमारे माता-पिता एवं भाई बहन को जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी दिया यदि मेरी भतीजी को जल्द से जल्द वापस बुलाकर हमारे हवाले करो अन्यथा तुम लोगों को बुरी तरह फंसा कर जिंदगी बर्बाद कर दूंगा और तुम्हारे परिवार को गोली मरवा दूंगा या किसी तरह हत्या करवा दूंगा। पीड़ित का परिवार डरे सहमे प्रदीप सिंघानिया का पता लगाकर उसको घर बुलवाएं तथा ज्योति के चाचा को भी बुलवाएं तब ज्योति के चाचा ने कहा कि चार-पांच माह के लिए हमारे घर ज्योति को छोड़ दो इसके बाद हम विदा कर देंगे 30 अप्रैल 2022 को पीड़ित अपने भाई दीपक औड़िहार बाजार से ढईचा का बीज खरीद कर महमूदपुर के रास्ते वापस घर आ रहे थे। तभी ज्योति का भाई दुर्गेश यादव शादी को लेकर रंजिश में था। हम पीड़ितों को रोका और कहा कि चलिए चाचा बुला रहे हैं। कुछ जरूरी बात है। अपने घर बुलाकर दुर्गेश तथा उनके घर के सभी सदस्यों ने गाली गलौज देते हुए मुझे और मेरे भाई को बांध कर आक्रामक रूप से मारने पीटने लगे जिसमें मेरे छोटे भाई दीपक का सिर फट गया तथा एक कान का पर्दा फट गया। विपक्षियों ने 112 नंबर की पुलिस बुलाकर उसको साजिश में लेकर हम पीड़ितों को डरा धमका कर भगा दिया गया। जब हम पीड़ितों ने मरहम पट्टी कराकर थाना सैदपुर में अपना मुकदमा लिखवाने के लिए गए तो उल्टा हमें ही 151 की धारा में चालान कर दिया गया। पीड़ित संदीप का कहना है कि वह एक साल से पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रहा है। लेकिन अभी तक उसको न्याय नहीं मिल पाया है। जबकि दबंगों द्वारा उल्टा ही पुलिस विभाग के साथ मिलीभगत करके संदीप व उसके पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया है।
एविडेंस होने के बाद भी नहीं हुआ दर्ज मुकदमा
पीड़ित संदीप ने बताया कि घटना से जुड़ी सारे साक्ष प्रमाण मेरे पास मौजूद है। शादी सर्टिफिकेट शादी की फोटो ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग तथा अन्य दस्तावेज फोन कॉल रिकॉर्डिंग घटनास्थल की ऑडियो रिकॉर्डिंग जैसे एविडेंस होने के बाद भी गाजीपुर पुलिस द्वारा दबंगों के साथ मिलीभगत करके केस व कारवाही में लीपापोती की गई है।
न्याय नहीं मिला तो करेंगे आत्महत्या
पीड़ित संदीप कुमार जो दिव्यांग है उनका कहना है कि उनको गुड्डू यादव और दुर्गेश यादव ने धमकी दिया है कि वह उनका उनके पूरे परिवार में से किसी भी व्यक्ति की हत्या जरूर करवाएंगे। और साजिश के तहत पुलिस विभाग के साथ मिलीभगत करके और फर्जी मुकदमे में फंसा आएंगे। अपने जान माल की गुहार लगाते पीड़ित संदीप ने कहा कि अब अगर न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार को लेकर आत्महत्या करेंगे जिसकी जिम्मेदारी गाजीपुर जिला प्रशासन की होगी।
कार्यवाही के नाम पर सिर्फ हुई लीपापोती
सूबे की सरकार जहां दबंगों के ऊपर नकेल कसने में लगी है। तो वहीं यूपी के गाजीपुर जिले में खुद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मिलीभगत करके एक दिव्यांग व्यक्ति के पूरे परिवार को सताया जा रहा है। गुड्डू यादव अपने आपको समाजवादी पार्टी का एक कद्दावर नेता बताता है और अपनी पहुंच के दम पर एक अनुसूचित जनजाति के परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाकर हत्या करने की साजिश रच रहा है। अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद गाजीपुर जिला प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेते है। और अपराधियों के ऊपर कितना नकेल कस पाते है। या फिर दिव्यांग व्यक्ति मजबूर होकर आत्महत्या करने को मजबूर होगा।
Comments