top of page
Search
alpayuexpress

थे भागने की फिराक में लेकिन!..मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित महिला व पुरुष आए पुलिस के गिरफ्त

थे भागने की फिराक में लेकिन!..मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित महिला व पुरुष आए पुलिस के गिरफ्त में


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में दिनांक आज प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी मय हमराह का. अभिषेक सिंह, का. अरविन्द कुमार सिंह, मआ. सत्यरुपा यादव चालक का. शिवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ थाना से रवाना होकर मुअसं. 44/2023 धारा 147,148,323,504,325,304 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण की तलाश मे मामूर थे। कि जरिये मुखबीर खास से सूचना मिली की आपके मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्ता विमली देवी तथा अभियुक्त हरेन्द्र कुमार हाटा रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद है। जो यूसुफपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर कही जाने के फिराक मे है। मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियान के साथ हाटा रेलवे क्रासिंग के पास मुखबीर के साथ पहुचे, जहाँ पर मुखबीर ने ईशारा करके बता कर चला गया। अभियुक्तगण पुलिस वालो को देखकर भागने लगे, तो दबिस देकर हाटा रेलवे क्रासिंग के पास से पकड़ कर अभियुक्तगण को नियमानुसार पुलिस हिरासत मे ले लिया गया। तथा पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम व पता 1.हरेन्द्र कुमार पुत्र स्व. नरायन राम नि. ग्राम करनपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर तथा महिला आरक्षी द्वारा अभियुक्ता से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता 2.विमली देवी पत्नी स्व. नरायन राम नि. ग्राम करनपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर बताये तथा पकड़े गये अभियुक्तगण को उसके अपराध से अवगत कराते हुए दिनांक 23.03.2023 को वाजाप्ता बाकायदा कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत में पुलिस ने ले लिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 1.प्रनि. घनानन्द त्रिपाठी थाना मु.बाद जनपद गाजीपुर 2.का. अभिषेक सिंह थाना मु.बाद जनपद गाजीपुर 3.का. अरविन्द कुमार सिंह थाना मु.बाद जनपद गाजीपुर 4.का.चा. शिवेन्द्र प्रताप सिह थाना मु.बाद जनपद गाजीपुर 5.मका. सत्यरुपा यादव थाना मु.बाद जनपद गाजीपुर शामिल रही।

2 views0 comments

Comments


bottom of page