top of page
Search
  • alpayuexpress

थाना समाधान दिवस!...करंडा थाना में कुल चार पड़े प्रार्थना पत्र,दो का हुआ निस्तारण,कानूनगो,लेखपाल रहे

थाना समाधान दिवस!...करंडा थाना में कुल चार पड़े प्रार्थना पत्र,दो का हुआ निस्तारण,कानूनगो,लेखपाल रहे मौके पर मौजूद


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ और थाने में आए फरियादियों की फरियाद बड़ी गंभीरता से थाना प्रभारी प्रशांत चौधरी के द्वारा सुनी गई ,जिसमे फरियादियों के द्वारा 4 प्रार्थना पत्र दिए गए थे उनमें से 2 मामले का निस्तारण मौके पर हुआ और 2 मामले में अग्रिम कार्रवाई हेतु शेष रह गए। बता दें की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए माह के दूसरे व चौथे शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें पहुँचे फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रशान्त चौधरी ने बताया कि 4 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें से 2 का निस्तारण हुआ 2 शेष बचे हैं। इस मौके पर कानूनगो, लेखपाल मौजूद रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page