थाना शादियाबाद नवनिर्मित कक्ष का एसपी ओमवीर सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन, जनता को किया संबोधित
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर/मनिहारी:- थाना शादियाबाद में नवनिर्मित कक्ष का एसपी ओमवीर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया और इस मौके पर स्थानीय गणमान्य लोगों से बातचीत किया उन्होंने अधीनस्थों को लोगों के साथ संवाद कर बेहतर पुलिसिंग पर जोर दिया एसपी ने थाना परिसर में थाना अध्यक्ष कक्ष बनने से जनता को लाभ मिलेगा और अधिकारी समय-समय पर जन समस्याओं को एक कक्ष में बैठकर सुन सकेंगे और बताया कि इसके पूर्व में शादियाबाद थाना अध्यक्ष कक्ष बहुत छोटा था जिससे आने वाले फरियादियों को फरियाद बाहर रहकर ही सुनानी पड़ती थी लेकिन नया कक्ष बन जाने से लोगों को अपनी समस्या व्यवस्थित ढंग से बताने में सहूलियत होगी और जिस तरह का वातावरण व प्रवेश होता है उस हिसाब से लोगों का विकास होता है कहने का तात्पर्य है कि वातावरण संतुलित और सुचारू होना बहुत ही आवश्यक है
एसपी गाज़ीपुर ने मौके पर मौजूद लोगों से वार्ता करते हुए बताया कि परिवार व क्षेत्र में शांति का माहौल बनी रहे इसके लिए सबसे पहले सभी को विवाद से बचना होगा क्योंकि विवाद में फंस कर लो अपनी जिंदगी खराब कर देते हैं शिक्षा, व्यवसाय में बहुत सारे बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं इसलिए विवाद से बचना चाहिए अगर व्यक्ति आपस में मिलजुल कर कार्य करें तो पुलिस की कोई आवश्यकता नहीं है एसपी ने थाना अधिकारी कक्ष का अवलोकन करते हुए थाना अध्यक्ष को निर्देश दिए हैं इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा उपजिला अधिकारी जखनिया आशुतोष श्रीवास्तव भुरकुडा कोतवाल तारावती यादव, थानाध्यक्ष शादियाबाद महेश पाल सिंह,नंदगंज थाना प्रभारी वंदना सिंह ,सादात थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज हंसराजपुर सुनील कुमार , ग्राम प्रधान,क्षेत्र की जनता मौजूद रहीं।
Comments