थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा 25,000 रूपये के पुरूस्कार घोषित व गोवध के वाछिंत अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-----
राजकुमार बेनबंशी पत्रकार
जौनपुर:- पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव श्रीमान् क्षेत्राधिकारी मडियाहुँ श्री चौब सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.07.23 को बरसठी पड़ाव पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन की चैकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास की सूचना थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 121/23 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधि0 एंव 11 पशु क्रुरता अधि0 के वाछिंत अभियुक्त शकील अहमद उर्फ कबूतर पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम सहनपुर थाना रामपुर जौनपुर को आशान्दनन्दपुर नहर पुलिया ग्राम सहनपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की सघनता से चैक करने पर अभियुक्त के पास एक नाजायज कट्टा 315 बोर व एक नाजायज कारतुस भी प्राप्त हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त शकील अहमद उपरोक्त थाना स्थानीय पर 25,000 का पुरूस्कार घोषित अपराधी भी है । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/23 धारा 3/25 आर्सम एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. शकील अहमद उर्फ कबूतर पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम सहनपुर थाना रामपुर जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1. एक नाजायज कट्टा 315 बोर ।
2. एक अदद जिंदा कारतुस 315 बोर ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 130/23 धारा 3/25 आर्सम एक्ट थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 121/23 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0 गौवध निवारण अधि0 एंव 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तारी टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 श्री भगवान थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
3. उ0नि0 श्री कश्यप कुमार सिंह थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
4. हे0का0 इन्द्रदेव सिंह, हे0का0 अमित राय, हे0का0 बलवन्त सिंह, का0 रामेश्वर यादव, का0 अनिल गौड़ थाना रामपुर जनपद जौनपुर ।
Comments