थाना प्रभारी शादियाबाद की कार्यशैली पर उठा सवाल!...पीड़ित ने लगाया प्रभारी पर गाली गलौज और धमकाने का आरोप।
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
⭕सुलह कराने के नाम पर प्रभारी ने मांगा पैसा फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहा है,धमकी।
सितम्बर गुरुवार 26-9-2024
गाजीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर शादियाबाद थाने में आए दिन घटनाएं देखने की मिलती है ।कहीं किसी पुलिसकर्मी के द्वारा शादियाबाद चौराहे पर मारपीट की जाती है। तो वही प्रभारी के द्वारा फरियादियों के साथ सही व्यवहार नहीं किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें बातचीत के दौरान प्रभारी द्वारा गाली - गलौज भी करते हुए सुनाई दे रहा है। इसी बीच मसूदपुर पूर्व ग्राम प्रधान शमशेर अहमद उर्फ शेरू ने बताया कि थाना शादियाबाद प्रभारी श्याम जी यादव के द्वारा मुझे आए दिन प्रताड़ित किया जाता है। बीते दिन पूर्व में अनुराग यादव से पैसे के लेनदेन को लेकर थाने में सुलह कराया गया था कि 8 महीने के अंदर पैसे का लेनदेन मेरे द्वारा कर दिया जाएगा।
लेकिन प्रभारी मुझे एक हफ्ता के अंदर ही पैसे देने तथा सुलह समझौते कराने के नाम पर भी मुझसे पैसे की मांग कर रहे हैं। शमशेर अहमद ने बताया कि मैं हार्ट का मरीज हूं ।आए दिन मुझे थाने में बुलाकर गाली- गलौज और धमकी दे रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिख दूंगा। जबकि पूर्व प्रधान ने बताया कि इस मामले में अनुराग यादव के द्वारा किसी प्रकार की कोई मुझसे इस बीच में बातचीत नहीं हुआ है। समयानुसार पैसा दे दूंगा। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर वायरल ऑडियो सहित पूर्व प्रधान द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्षता से जांच की जाए तो ऐसे गाली बाज दरोगा पर आवश्यक कार्रवाई होगी।
Comments