त्रिवेणी राम के नेतृत्व में!...खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान की बड़ी आगाज
आदित्य कुमार सीनियर क्राईम रिपोर्टर
जखनिया गाजीपुर। ख़बर गाज़ीपुर जिले से है जहां पर शासन के निर्देश में जखनियां ब्लाक में खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम के नेतृत्व में ब्लॉक के समस्त अधिकारी और कर्मचारी सहित समूह महिलाओ के मौजूदगी में ब्लॉक परिसर और भवन के अगल-बगल झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई साथ ही खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को शपथ दिलाई की अपने पास पड़ोस को हमेशा स्वच्छ रखेंगे और दूसरे को भी जागरूक करेंगे। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण रहेगा तो शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगा। जिससे जनजीवन स्वस्थ रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के बाद स्वच्छता अभियान के तहत तमाम योजनाएं चलाकर भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया और आगे भी किया जाएगा ।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रिंकू सिंह, अजीत सिंह, एडीओ पंचायत राजकमल गौरव, ओम प्रकाश यादव, कृषि सहायक अधिकारी मनन सिंह, सतीश कुमार ,सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रोशन लाल ,हरिद्वार कुमार ,फैज अहमद, अरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments