top of page
Search
  • alpayuexpress

तो साप्ताहिक बंदी लागू नही!...कर्मचारी न रखने वाले दुकानों पर नहीं लागू होगी साप्ताहिक बंदी, हर रोज

तो साप्ताहिक बंदी लागू नही!...कर्मचारी न रखने वाले दुकानों पर नहीं लागू होगी साप्ताहिक बंदी, हर रोज खुल सकेंगी ऐसी दुकानें


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


सैदपुर। सैदपुर में डीएम के आदेश पर होने वाली साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों में उपज रहे असंतोष के निस्तारण के बाबत तहसील सभागार में व्यापारी-प्रशासन की बैठक की गई। इस दौरान व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि बंदी को स्वैच्छिक कर दिया जाए। जिसे मन हो करे, न हो न करे। जिस पर एसडीएम ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है। उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल ने कहा कि किसी तरह से लाइसेंस बनवाकर नगर में कुछ दुकान रविवार को खोली जा रही है। ऐसे में अन्य दुकानदारों में इस बात को लेकर असंतोष है। जिस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूर्ति यादव ने बताया कि ऐसा सरकार के नियम के अनुसार किया जा रहा है। कहा कि इसके लिए दुकानदार को पंजीकरण कराना होता है। जिसका शुल्क ज्यादा होता है, लेकिन ये शुल्क आजीवन के लिए होता है। अगर इसके तहत पंजीकरण करा लिया गया तो दुकानदार हर दिन दुकान खोल सकता है। लेकिन इसकी शर्त है कि दुकान पर काम करने वाले हर व्यक्ति को सप्ताह में एक दिन छुट्टी अवश्य मिलनी चाहिए। इसके अलावा ये भी स्पष्ट किया कि जिसकी दुकान पर कोई श्रमिक या कर्मचारी न तैनात हो और दुकान खुद दुकानदार द्वारा अकेले चलाई जाती है। उसके ऊपर साप्ताहिक बंदी का ये नियम लागू नहीं होता है। वो दुकान को खोल सकता है। व्यापारियों ने कहा कि 15 दिन का समय दिया जाए, ताकि सभी व्यवसायी लाइसेंस बनवा सकें। इस मौके पर टाउन एरिया के ईओ आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाल एसपी वर्मा, चौकी इंचार्ज लालबहादुर सिंह, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रहलाद दास जायसवाल, बसंत सेठ, आशु दुबे, अनुराग जायसवाल, विनीत जायसवाल, अमृत बरनवाल, दरोगा सेठ आदि मौजूद रहे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page