तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर!..मेडिकल कॉलेज गाजीपुर ले जाते समय रास्ते में युवक की हुई मौत
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज अंतर्गत रामपुर बंतरा हाइवे स्थित बलवंत गेस्ट हाउस के पास शनिवार को 11 बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार आशुतोष पांडेय को टक्कर मार दी। उपचार के लिए गाजीपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। थाना क्षेत्र के नैसारा निवासी आशुतोष पांडेय (30) पुत्र नंदलाल पांडेय पैथोलॉजी संचालक था। शनिवार को 11 बजे वह बाइक से ब्लड सैंपल लेने बलवंत गेस्ट हाउस की तरफ गया था। वहां से लौटते समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर से आशुतोष का हेलमेट खुल गया और वह सड़क पर जा गिरा। बोलेरो उसे रौंदते हुए भाग निकली। आसपास के लोग युवक को मेडिकल कॉलेज गाजीपुर ले गए जहां रास्ते में युवक मौत हो गई। पिता नंदलाल पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी खुशबू (27), तीन पुत्रियों परी (6), पल्लवी (4), तनु (2) तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
Comments