तेज रफ्तार पिकअप का टायर बर्स्ट होने से!...अनियंत्रित होकर बीच हाईवे पर पलटा, पिकअप चालक हुआ घायल
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज थानाक्षेत्र के आंकुशपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार पिकअप का टायर बर्स्ट होने से वो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक आंशिक रूप से घायल हो गया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को हाईवे से हटाकर आवागमन बहाल कराया। वाराणसी के पहड़िया निवासी रमेश चौधरी के यहां से किराने की दुकान का सामान पिकअप में लादकर बिहार के बक्सर भेजा जा रहा था। इस बीच आंकुशपुर गांव के पास उसका पिछला टायर बर्स्ट हो गया। बर्स्ट होने के दौरान रफ्तार काफी अधिक थी, जिसे चालक नियंत्रित नहीं कर सका और वो अनियंत्रित होकर हाईवे पर ही पलट गई। जिसमें पिकअप चालक को आंशिक चोटें आयीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर पलटी पिकअप को रोड से किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया और चालक को अस्पताल भेजा।
Comentarios