तेज रफ्तार दो ट्रकों में ओवरटेक करने के चक्कर में!...बाइक सवार को रौंदा,जिसमें महिला की हुई दर्दनाक मौत
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
नंदगंज। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा गांव के पास एनएच-31 पर शनिवार शाम 5 बजे दो ट्रकों के आपस में ओवरटेक करने के चक्कर में एक ने बाइक को रौंद दिया। जिसमें एक बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के परमन्नाचक निवासिनी 25 वर्षीय अमरावती देवी अपने पति रामअवतार के संग बाइक से मायके कबूतरा गांव जा रही थी। इसी दौरान रामपुर बंतरा गांव के पास दो ट्रक एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में थे। जिसके कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और अमरावती सड़क पर गिर पड़ी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक का पिछला चक्का अमरावती के सिर को रौंदते हुए निकल गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी। वहीं चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। अमरावती की शादी पिछले वर्ष 22 जून को हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
Comments