देवकली/सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
तेज रफ्तार ट्रेलर ने ओवरटेक करने में कार को मारी टक्कर, सैकड़ों फीट खाई में गिरने से बाल-बाल बची कार
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
देवकली। सैदपुर थानाक्षेत्र के देवकली पुल के पास ओवरटेक करने में तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। संयोग अच्छा था कि कार सवार बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटें आईं। लोगों ने ट्रेलर का पीछा किया लेकिन वो फरार होने में सफल हो गया। मऊ निवासी सिद्धार्थ प्रसाद अपने परिवार के साथ कार से प्रयागराज जा रहे थे। इस बीच देवकली पुल के पास गाजीपुर की ओर से आ रही ट्रेलर ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार को साइड से टक्कर मार दी। जिसमें कार का अगला व बगल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा था कि घटना में कार सवार करीब आधा दर्जन लोग बाल-बाल बच गये। अन्यथा जहां हादसा हुआ, वहां थोड़ी तेज टक्कर से पुल के बगल में सैकड़ों फीट खाई में कार गिर जाती। घटना के बाद सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
Comments