तेज रफ्तार का कहर!...हाईवे पर कार ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को रौंदा,मौके पर हुई मौत परिवार में मचा कोहराम
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के मदारीपुर स्थित हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को रौंद दिया। घटना में वो गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने कार व चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसी कार से वृद्ध को लेकर सैदपुर सीएचसी आये। जहां से उन्हें वाराणसी रेफर किया गया। वाराणसी में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वार्ड 11 निवासी फौजदार यादव 62 सड़क पार करके दूसरी तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार उन्हें रौंदते हुए निकली। उन्हें सीएचसी से वाराणसी ले जाने के बाद दम तोड़ दिया। परिजनों में चीख पुकार मच गई। मृतक परिवार सहित 3 पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं। सभासद प्रत्याशी सुनील यादव सहित ग्रामीणों ने कार व चालक को पुलिस के हवाले किया। जिसके बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की।
Komentarze