तेज रफ्तार का कहर!...अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की हुई दर्दनाक मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद स्थित स्टेट हाईवे पर आज दोपहर करीब 1:00 बजे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्र को मारी जोरदार टक्कर हवा में उछल गया छात्र और मौके पर ही हुई मौत । जिस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राहगीरों ने बताया कि तेज रफ्तार आ रहे वाहन को देखकर बाइक सवार बचने का प्रयास किया लेकिन बगल में ही लगे तरबूज बेचने वाले ठेले के पास कुछ लोग खड़े थे जिससे वह उधर नहीं जा सका और हादसे का शिकार हो गया वहीं कुछ लोगों ने बताया कि तरबूज बेचने वाले रोड के किनारे तक अपनी दुकान लगाते हैं और उनके ग्राहक सड़क के आसपास गाड़ी खड़ी कर खरीदारी
करते हैं जिससे पिछले कई वर्षों से इस तरह की घटना होती आ रही हैं लेकिन इनपर कोई अंकुश नहीं लग सका बात यह भी है कि अपनी गरीबी की वजह से ये लोग भी जीवकोपार्जन करते हैं लेकिन इनको सड़क से दूरी बनाकर बेचना चाहिए ताकि कोई इस तरह की बड़ी दुर्घटना न हो पाए इस पर सम्बंधित विभाग को जरूर ध्यान देना चाहिए वही घटना के सम्बन्ध में मालूम हो को नीरज यादव उम्र 20 वर्ष पुत्र मां शारदा फार्मेसी कॉलेज जलालाबाद से पढ़कर वापस अपने घर काझा जा रहा था की नीलकंठ पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर पहले जलालाबाद की तरफ सरसेना से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे नीरज यादव बाईक सहित हवा में उड़ गया और गाड़ी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई नीरज यादव के सर सहित हाथ पैर पूरी तरह से धुस हो गई जिससे मौके पर ही मौत हो गई मृतक के पिता संजय यादव मुंबई में रहकर प्राइवेट में जॉब कर किसी तरह जीविकोपार्जन करते हैं बड़ा भाई सूरज यादव भी बाहर रहता है सूचना मिलते ही माता
सुनीता यादव का रो-रो कर बुरा हाल है वही इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मृतक के चाचा द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है
Comments