तेज रफ्तार का कहर!...अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा
मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर मऊ के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने आगे चल रहे हैं स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया । इस घटना में मृत प्रीतम राजभर उम्र 60 पुत्र स्वर्गीय किशोर राजभर ग्राम मीरपुर थाना नोनहरा अपनी पत्नी के साथ मऊ के तरफ से गाजीपुर के तरफ को आ रहा था अभी वह बिरनो थाने से महज 200 मीटर पहले बने t-point के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें स्कूटी पर सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से बिरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने घायल युवक प्रीतम राजभर को मृत घोषित कर दिया वही उनकी पत्नी लालसा देवी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया इस घटना की जानकारी देते हुए बिरनो थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के दामाद अनिरुद्ध राजभर के द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Comments