top of page
Search
alpayuexpress

तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत

तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से व्यक्ति की हुई मौत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। सड़क पार कर रहे वृद्ध को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद वाहन छोड़ चालक फरार हो गया , पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक शेखा यादव (60)पुत्र स्वर्गीय रमई यादव निवासी चकदरार थाना कोतवाली,बिरनो क्षेत्र के नसरतपुर में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में आए हुए थे रविवार की देर रात वाराणसी से गोरखपुर फोरलेन को पार करते समय तेज रफ्तार में आ रही चार पहिया वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तब तक चार पहिया वाहन को छोड़ ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिरनो पुलिस ने घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में बिरनो थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक के भतीजे जितेंद्र यादव के द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन कब्जे मे ले कर कार्यवाही की जा रही है।

3 views0 comments

Comments


bottom of page