तेज बारिश के दौरान!..बिजली के पोल को तोड़ते हुए सड़क पर गिरा पेड़,नंदगंज मार्ग पूरी तरह से हुआ अवरुद्ध
अमित उपाध्याय पत्रकार (यूपी हेड)
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज थाना अंतर्गत कुसम्ही कला गांव के पास बुधवार की शाम तेज हवा व तेज बारिश के दौरान एक शीशम का विशाल पेड़ जड़ से उखड़कर दो बिजली के पोल तोड़ते हुए सड़क पर गिर गया।संयोग अच्छा रहा कि उसके नीचे कोई नहीं आया।पेड़ गिरने से कुसम्ही कला नंदगंज मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया।जिसे दोनों तरफ के राहगीरों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।खबर लिखे जाने तक पेड़ उसी तरह रोड पर पड़ा रहा।आने जाने वाले राहगीरों रास्ता बाधित रहा।
Kommentare