तेजतर्रार एसडीएम प्रतिभा मिश्रा द्वारा!... संभावित लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर बीएलओ संग की बैठक,ली मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 29 अप्रैल को कोर्ट के द्वारा सुनाई गई सजा के बाद सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की जेल होने के बाद ही उनकी संसद सदस्यता खत्म हो गई और उसके बाद से ही लगातार उपचुनाव की आहट जनपद में सुनाई देनी शुरू हो गई है यहां तक कि अब निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उप चुनाव से संबंधित कार्यों में भी तेजी ला दिया गया है जहां पूर्व में ईवीएम और वीवीपैट मशीन का मरम्मत और निरीक्षण का काम हुआ वहीं आज जनपद में बीएलओ एक बैठक की गई जिसमें उनसे मतदान केंद्रों के बारे में जानकारी ली गई।
बताते चलें कि जनपद में उपचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बूथ लेवल अधिकारी के साथ एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा बैठक किया गया और उनसे उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्र के साथ ही मतदान केंद्र के अंदर कमरों की स्थिति दरवाजे और खिड़कियों की स्थिति बिजली वायरिंग की स्थिति दिव्यांगों के लिए रेंप की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी गई है जिसे सभी बीएलओ को अगले 1 सप्ताह में विभाग को उपलब्ध कराना है और इन्हीं के रिपोर्ट के आधार पर निर्वाचन आयोग के द्वारा पूर्ण मतदान केंद्रों के कमियों को पूरा करने का काम किया जाएगा इस दौरान एसडीएम सदर ने सभी लोगों से मतदाता सूची पर विशेष निगाह रखने की भी बात कही साथ ही बिना किसी प्रलोभन में पड़े हुए लोगों का नाम काटने और जोड़ने पर भी सतर्कता बरतनी की बात कही।
इस दौरान बैठक में पिछले साल नए मतदाताओं का ईपिक कार्ड जो उनके पास अभी तक नहीं पहुंचा है उसको लेकर उप जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 947 लोगों का निर्वाचन कार्ड जनपद में पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में डाकिया के माध्यम से सभी के पास पहुंचा दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से निशुल्क है यदि कहीं भी कोई डाकिया इसके लिए पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत वह जिला प्रशासन या मुझसे कर सकते हैं।
Comentarios