तीन शिक्षकों के अनुपस्थित तिथि का वेतन रोकने की हुई कार्रवाई!.. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक की शिकायत मिलते ही की कार्यवाही
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा क्षेत्र सादात के दो परिषदीय विद्यालयों पर तैनात तीन शिक्षकों के अनुपस्थित तिथि का वेतन रोकने की कार्रवाई की है। वहीं एक अध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का भी आदेश दिया है। बताते चलें कि कंपोजिट विद्यालय फौलादपुर पर तैनात सहायक अध्यापक अमरजीत वर्मा और आरती यादव बीते 20 अक्टूबर को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। वहीं सहायक शशांक यादव ने 12 बजे उपस्थित होकर रजिस्टर पर उपरोक्त दोनों अध्यापकों का हस्ताक्षर बना दिया था। प्रधानाध्यापक की शिकायत पर बीएसए ने अनुपस्थित दोनो। शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने तथा हस्ताक्षर बनाने वाले शशांक यादव का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकते हुए सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सेमरौल पर बिना किसी सूचना के दो दिन से अनुपस्थित रहने वाली सहायक अध्यापक सुमन यादव का दो दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। बीएसए की इस कार्रवाई से विभागीयकर्मियों में खलबली मची हुई है।
Comments