रेवतीपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित वारण्टी व एनबीडब्ल्यू के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वांछित/वारण्टी / लूट / शातिर अपराधियों की चेकिंग के दौरान रेवतीपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम डेढ़गांवा के फौजदारी मुकदमें में न्यायालय अपर सिविल जज (जू0डी0) न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं0 16 गाजीपुर से सम्बन्धित वारण्टी मुन्ना सिंह कुशवाहा पुत्र स्व. मनबोध सिंह कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा पुत्र स्व. मनबोध कुशवाहा तथा शिवरतन सिंह कुशवाहा पुत्र स्व. मनबोध कुशवाहा निवासीगण ग्राम डेढ़गांवा थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया। वांछित एनबीडब्ल्यू के विरुद्ध विधिक कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र वर्मा, आरक्षी गौरव राय व अभिषेक यादव शामिल रहे।
Comments