top of page
Search
  • alpayuexpress

तीन फार्मासिस्ट की जगह एक फार्मासिस्ट निभा रहा ड्यूटी!...2 महीने से चंद्रसेन अकेले जिम्मेदारियां का

तीन फार्मासिस्ट की जगह एक फार्मासिस्ट निभा रहा ड्यूटी!...2 महीने से चंद्रसेन अकेले जिम्मेदारियां का कर रहे निर्वहन,कब होगी अन्य फार्मासिस्ट की नियुक्ति


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


मनिहारी/गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्वास्थ्य को देखते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार संबंधित को दिशा निर्देश कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार मरीज को दिक्कत नहीं होनी चाहिए और ऐसा संभव भी हो रहा है मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। वर्तमान में तीन डॉक्टर मौजूद हैं। ग्रामीण क्षेत्र में मरीज पर अपना इलाज कराने के लिए आते हैं। मरीज को समय पर सही उपचार मिल जाता है। वर्तमान में मौसमी बीमारियों का कहर है। ओपीडी में रोजाना मरीज अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं। बहुत सारी दवाईया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद हैं, और मरीज को मिलती है। लेकिन समस्या इस बात की है यहां तीन डॉक्टर तो मौजूद हैं। लेकिन अस्पताल में केवल एक ही फार्मासिस्ट है। जो सुबह ,शाम रात,अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में उनके सामने यह समस्या है कि उनके दैनिक जीवन की दिनचर्या में भी समस्या आ रही है। यहां पर कम से कम तीन फार्मासिस्ट होने चाहिए जो सुचारू रूप से कार्य कर सके इसके संबंध में अपनी समस्या बताते हुए फार्मासिस्ट चंद्रसेन ने बताया कि लगभग 2 महीने हो गया अकेले अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन कर रहा हूं ।पूरी तरह से मेरी दिनचर्या पर प्रभाव पड़ रहा है। अगर यहां पर और स्टाफ आ जाते तो कार्य करने में आसानी होती है । जब इसके संबंध में सीएमओ दीपक देश पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

13 views0 comments

Comentarios


bottom of page