तीन दिवसीय महापर्व छठ के दौरान!...जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह ने अर्ध्य देकर मनाया महापर्व
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर महापर्व डाला छठ के अवसर पर आज गाजीपुर के सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। तीन दिवसीय इस महापर्व के दौरान बड़ी संख्या में व्रती महिलाओ और श्रद्धालुओं ने अस्तगामी सूर्यदेव को अर्ध्य देकर उपवास शुरू किया। इस मौके पर छठी मइया और सूर्य देव की पूरे विधि विधान के साथ पारम्परिक तरीके पूजा अर्चना की गई। पूर्व पर्यटन मंत्री और जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह ने जिले के भदौरा इलाके में महापर्व मनाया। ओमप्रकाश सिंह ने अपने गांव सेवराई में परेमन शाह पोखरा पर अर्घ्य दिया। इस दौरान भारी भीड जमा रही। जमानिया विधायक ने महापर्व डाला छठ में पूरे विधि विधान के साथ शिरकत किया और लोगो को महापर्व की शुभकामनाएं दी।
Comments