करण्डा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
तीन अवैध असलहा व चार जिन्दा कारतूस संग तीन अभियुक्त हुवे गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। करण्डा थाना पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन नाजायज तमन्चा 315 बोर मय चार जिन्दा कारतूस बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत करण्डा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व रात्रिगश्त के दौरान मुखबीरखास की सूचना पर मंगलवार को जमानियां पुल से तीन नाजायज तमन्चा 315 बोर व चार जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त सुनील सिंह यादव पुत्र रामलाल सिंह यादव निवासी कोटिया धरम्मरपुर, छोटू पटेल पुत्र उमराव पटेल निवासी सरायमोहम्मदपुर थाना- करण्डा जनपद- गाजीपुर तथा कमलेश यादव पुत्र मुन्शी यादव निवासी कोटिया धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को समय करीब 23.50 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय थाना करण्डा, उपनिरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला तथा आरक्षी अभिनव यादव, राजकुमार, रविप्रकाश और सोनू सरोज शामिल रहे।
Comentários