top of page
Search
alpayuexpress

तीन अवैध असलहा तस्करों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे!...कब्जे से चार नाजायज पिस्टल, पांच जिन्द

तीन अवैध असलहा तस्करों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे!...कब्जे से चार नाजायज पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस बरामद


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करण्डा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चार नाजायज पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, एक मोटर साइकिल,दो मोबाइल व 1800 रुपये नगद बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहद, थानाध्यक्ष करण्डा मय पुलिस फोर्स ने संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व रात्रिगश्त के दौरान क्षेत्र के बेलसड़ी पुल से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार नाजायज पिस्टल 0.32 बोर व पांच जिन्दा कारतूस 0.32 बोर, एक बजाज पल्सर मोटर साइकिल, दो मोबाइल व 1800 रुपये नगद बरामद किया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में राजन सिंह उर्फ साहिल पुत्र हरिद्वार सिंह निवासी ग्राम माहेपुर थाना करण्डा गाजीपुर, विशाल यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी ग्राम रामानन्द का पुरा, ताजपुर थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर और हर्ष सिंह पुत्र बब्लू सिंह निवासी ग्राम सेवराई थाना गहमर जनपद गाजीपुर रहे। राजन सिंह व विशाल यादव पर कई अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष करण्डा प्रशांत कुमार चौधरी, उपनिरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद तिवारी, मुख्य आरक्षी राम प्रताप सिंह तथा आरक्षीगण राजकुमार भारतीया, अभय यादव, शिवम शर्मा तथा अश्वनी कुशवाहा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

3 views0 comments

Comments


bottom of page