तिनका के खेल प्रशिक्षकों के साथ लैंगिक समानता पर दो दिवसीय कार्यशाला सपन्न हुई
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
हरदा। तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी द्वारा लैंगिक समानता और कार्यक्रम प्रबंधन पर 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 16 से 17 फरवरी तक किया गया जिसमें तिनका के 20 गांव के प्रशिक्षकों के साथ लैंगिक समानता और कार्यक्रम प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई । तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी बताया कि 16 फरवरी को नेशनल फाउंडेशन फ़ॉर इंडिया से सत्येंद्र पांडेय ने कार्यक्रम प्रबंधन को लेकर तिनका के प्रशिक्षकों के साथ चर्चा की बही अपने काम को खेल के माध्यम से कैसे हम बेहतर कर सकते है विषय पर बात की साथ ही 17 फरवरी को कॉन्फ़ेडरेशन इंडियन इंडस्ट्री नई दिल्ली से आकांक्षा मिश्रा टिमरनी आई और उन्होंने लैंगिक समानता के मुद्दे को अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से समझाया।
साथ ही लंदन से निधि शर्मा ऑनलाइन जुड़ी जो अभी तिनका के बेहतर काम से प्रभावित हुई और तिनका को सपोर्ट कर रही है तिनका के साथ मिलकर प्रोजेक्ट प्लान पर काम कर रही है । बही मना मंडलेकर ने सभी प्रशिक्षकों के साथ मिलकर अगले वर्ष की कार्ययोजना पर काम किया तिनका के सभी प्रशिक्षको ने अपने कौशल से तिनका के विज़न को पूरा करने के लिए अपने अपने सुझाब दिए और अपने गांव में बेहतर काम करने का संकल्प लिया । इस मौके पर अनीश कहार, अनिल मल्हारे, मोना खरे, कुलदीप ढोके, दीपक खरे, मोना खरे,शालिनी चौहान,अनुपम सांगुले पायल उमरिया सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
Σχόλια