top of page
Search
alpayuexpress

ताजिया ले जाने के दौरान मामला बिगड़ा!...पुलिस ने कानून व्यवस्था संभालते हुए 6 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

ताजिया ले जाने के दौरान मामला बिगड़ा!...पुलिस ने कानून व्यवस्था संभालते हुए 6 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


जुलाई गुरुवार 18-7-2024

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह थाना क्षेत्र के नसरुद्दीनपुर गांव में बुधवार की देर रात ताजिया ले जाते समय जुलूस में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने रास्ते में पेड़ को काटने और खेत में जाने के दौरान रोकने पर खेत के मालिक समेत महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया जिससे एक घर के दो युवक व एक 60 वर्षीय महिला घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कई थाने की पुलिस बल सहित जिले के आलाअधिकारी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। घटना को लेकर बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल भेजा गया और ताजिया को दफन कराया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मरदह थाना नसरुद्दीन पुर गांव में मुस्लिम समाज के लोग देर रात जुलूस लेकर गांव से निकल रहे थे।बता दें कि बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा की ताजिया रसूलपुर के मिलने के बाद दफन होती है ।

इसी दौरान जुलूस में शरारती तत्वों ने जामुन का पेड़ का डाढ़ दो काट दिया ।आगे शीशम का पेड़ का टहनी तोड़ दिया ।जिससे नसरुद्दीनपुर गांव निवासी राकेश पांडे का आरोप है कि मना करने पर नहीं माने और जिस रास्ते से ताजिया का जुलूस जाता है उधर से ना जाकर बल्कि शरारती कुछ लोग खेत में घुस गए और जाने लगे मना करने पर पीड़ित को मारने पीटने लगे जब छोटा भाई आकाश पांडे बचाने गया तो उसको भी मारपीट दिए।इस दौरान 60 वर्षीय पीड़ित की मां जब गई तो अराजक तत्वों ने ढकेल दिया जिससे चोटिल हो गई। दो समुदाय के बीच मामला बिगड़ता देख गांव में माहौल बिगड़ने लगा जिसकी भनक पुलिस प्रशासन को लगते ही कई थानों की पुलिस बल सहित जिले के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले को समझा बुझाकर ताजिया के जुलूस को दफन के लिए ले गए ।तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। वही पीड़ित ने थाने में शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में मरदह थाना प्रभारी धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अज्ञात के खिलाफ पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page