ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण सहित 19 पदक जीतकर रोशन किया जिले का नाम
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
सैदपुर। कानपुर में बीते 26 से 29 मई तक हुए राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने कुल 6 स्वर्ण वदक सहित कुल 19 पदक जीतकर एक बार पुनः गाजीपुर का नाम पूरे प्रदेश में बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो के महासचिव डॉ रजत आदित्य दीक्षित ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन और इंडिया ताईक्वांडो से मान्यता प्राप्त उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य यह है हमारे द्वारा प्रदेश के समस्त भार वर्गों व उम्र वर्ग के खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा मंच दिया जाए, जहां हर किसी को खेलने का अवसर प्राप्त हो सके। इसके जरिए आगामी प्रदेशीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अपने खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया गया। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से सदर स्थित ग्लोइंग स्टार ताईक्वांडो क्लब, एसएस ताईक्वांडो क्लब जमानियां, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैबीपुर और सैदपुर की टीमों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। बताया कि जिले का नेतृत्व करते हुए विभिन्न उम्र व भार वर्गों में खुशी मोदनवाल, तेजस्विनी प्रजापति, हर्ष सिंह, ऋषि राय, सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा और नेहा राय ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं विशाल कुमार, बुलंदी शर्मा, अल्का मौर्या, प्रतीक मौर्या, विजय यादव, गोविंद यादव और नव्या यादव ने फाइनल तक का सफर पूरा करते हुए रजत पदक जीता। इसके अलावा शुभम यादव, प्रांशु शर्मा, अर्पिता रावत, ऋषू यादव, राजा कुशवाहा और अभिनव मोदनवाल ने सेमीफाइनल तक का सफर पूरा करते हुए कांस्य पदक जीता। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मुकेश सिंह ने कहा कि कानपुर से टीम के वापस जिले में आने पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा।
Comments