तहसील सभागार में विदाई समारोह का हुआ आयोजन!...सेवानिवृत्त हुए लेखपाल,कानूनगो दी गईं भावभीनी विदाई
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )
सैदपुर। नगर के तहसील सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां सेवानिवृत्त हुए लेखपाल कन्हैया यादव, कानूनगो रामलखन राम व अमीन संवर्ग के एडब्ल्यूबीएन रामजन्म राम को भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान एसडीएम डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने तीनों कर्मियों को एसडीएम ने स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम् आदि देकर सम्मानित किया। वहीं तहसीलदार अभिषेक सिंह व अन्य सहकर्मियों ने भी तीनों को सम्मानित किया। उन्होंने उन्हें रामचरित मानस, टॉर्च, छड़ी आदि देकर सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि सेवा को बिना दाग के पूरी कर लेना भी एक उपलब्धि है, जिसे इन कर्मियों ने पूरा किया है। इस दौरान भावभीनी विदाई पाकर कर्मी भी भावुक हो गए। इस मौके पर नायब तहसीलदार आशीष सिंह, लेखपाल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह आदि रहे।
Comments