top of page
Search
  • alpayuexpress

तहसील मुख्यालय के सीएचसी केंद्र पर पर्याप्त नहीं है सुविधाए!...डेंगू मलेरिया के बढ़ रहे प्रकोप ब्लड

तहसील मुख्यालय के सीएचसी केंद्र पर पर्याप्त नहीं है सुविधाए!...डेंगू मलेरिया के बढ़ रहे प्रकोप ब्लड बैंक की नहीं है व्यवस्था


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां तहसील मुख्यालय अपने अस्तित्व में आने के बाद क्षेत्र में तमाम प्रतिष्ठान कॉलेज सहित अधिकारियों का आवागमन बढ़ गया लेकिन जखनियां तहसील मुख्यालय पर स्वास्थ्य के नाम पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया ।जहां पर वर्तमान में जुखाम बुखार सहित नॉर्मल बीमारी की दवा तो दी जाती है लेकिन गंभीर बीमारी के मरीज को जिले पर रेफर किया जाता है। वर्तमान समय में देखा जाए तो जखनियां तहसील के अंतर्गत किसी भी गांव में ब्लीचिंग पाउडर या मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नहीं किया गया, जिसका नतीजा है कि राह चलते लोगों को मच्छर काटते हैं ।जिससे मलेरिया डेंगू के भी मरीज बढ़ गए हैं ।अभी आज सीपीएम के जिला सचिव विजय बहादुर सिंह को डेंगू हो गया जिनकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया में इलाज कराई जा रही है। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोजाना डेढ़ सौ से 200 मरीज दूर दराज के आते हैं तथा हर सोमवार को नसबंदी का भी कार्यक्रम आयोजित की जाती है। लेकिन किसी भी महिला के शरीर में ब्लड कम होने पर उसको जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। सपा के ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रवेश गोड,कांग्रेस अध्यक्ष देवनारायण सिंह,किसान सभा के जिला संयोजक जोगेंद्र यादव,भाजपा नेता दिनेश सिंह उर्फ बबलू,बसपा नेता रामजी कुशवाहा,वनवासी समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र गौतम,आजाद समाज पार्टी के नेता मनोज कुमार,ने सयुक्त रूप से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया की जखनिया तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य मरीजों को उपलब्ध कराए।और बल्ड बैंक,एटीएम स्वास्थ मशीन,बिजली व्यवस्था,साफ सफाई,पूरे ग्राम पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाय।

17 views0 comments

Comments


bottom of page