तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे वाराणसी के डिप्टी कमिश्नर!...सभी न्यायालय की पत्रावलियों की हुई जांच
- alpayuexpress
- Feb 20, 2024
- 1 min read
तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे वाराणसी के डिप्टी कमिश्नर!...सभी न्यायालय की पत्रावलियों की हुई जांच

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनियां स्थानीय तहसील का औचक निरीक्षण वाराणसी के अपर आयुक्त मनोज सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के न्यायालय की पत्रावलियों की जांच की। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। अपर आयुक्त ने तहसील के रिकॉर्ड रूम, नजारत, भूलेख कार्यालय, संग्रह कार्यालय में रखी गई पत्रावलियों का गहनता से निरीक्षण किया। साथ ही कार्यालय की साफ-सफाई व निरीक्षण में खामियों को दूर कराने के साथ ही पत्रावलियों को क्रमबद्ध ढंग से रखने का निर्देश दिया। उन्होंने समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण करवाने का आदेश दिया। कहा कि संबंधित अधिकारी बिना मौके पर जाकर निरीक्षण किये निस्तारण न करें। उपजिलाधिकारी को निर्देश् दिया कि सभी तहसील स्तरीय अधिकारी सुबह 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में जनसुनवाई करने के लिए नियमित बैठें, ताकि दूर दराज से आने वालों की शिकायतों को आसानी से सुनकर निस्तारित किया जा सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, नायब तहसीलदार आदि रहे।
Comments