top of page
Search
alpayuexpress

तवक्कलपुर डंडापुर में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में आवास का हुई जांच!...समाज कल्याण अधिकारी ने अपनी ट

मरदह/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


तवक्कलपुर डंडापुर में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में आवास का हुई जांच!...समाज कल्याण अधिकारी ने अपनी टीम के साथ की जांच


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


मरदह:- खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां मरदह ब्लाक के तवक्कलपुर डंडापुर में समाज कल्याण अधिकारी ने अपनी टीम के साथ जांच करने पहुंचे । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता योगेंद्र यादव ने पूर्व प्रधान के खिलाफ 2015 में बने , आवास की जांच करने का पत्रक दिया था । जिसकी जांच करने के लिए गाजीपुर जिले के जिलाधिकारी ने टीम गठित कर समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव के नेतृत्व में एक टीम को भेजा था । जिसमें जांच के उपरांत सभी पात्रों एवं अपात्रों को बिंदुवार देखते हुए , जांच किया तथा शिकायतकर्ता योगेंद्र यादव को संतुष्ट कराते हुए , बताया कि हमारी टीम में अधीक्षक सत्येंद्र पांडे , एडियो समाज कल्याण राजेश यादव , प्रधान सहायक समाज कल्याण रविप्रकाश सिंह के नेतृत्व में जांच को पूरा किया गया है । जिसमें शिकायतकर्ता योगेंद्र यादव संतुष्ट भी हैं । इस मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह सहित सचिव सुनील कुमार , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव एवं समस्त सफाई कर्मी लोग मौजूद रहे ।


1 view0 comments

Comments


bottom of page