top of page
Search
alpayuexpress

तबादला करने पर एसपी को आया गुस्सा!...कारनामें से एसआई और सिपाही में मचा हड़कंप,DGP से हुई शिकायत

तबादला करने पर एसपी को आया गुस्सा!...कारनामें से एसआई और सिपाही में मचा हड़कंप,DGP से हुई शिकायत


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


लखनऊ। पांच दिन पहले रामपुर से हटाए गए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। रामपुर से तबादला होने के बावजूद उन्होंने देर रात सिपाहियों और सब-इंस्पेक्टरों की लंबी चौड़ी तबादला सूची मनमाने ढंग से जारी कर दी। डीजीपी मुख्यालय से इसकी शिकायत की गई है कि इस सूची को रद्द किया जाए। हुआ यह कि प्रदेश सरकार ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की कार्यशैली से नाराज़ होकर उनका तबादला कर दिया था।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर डीजीपी मुख्‍यालय में तैनात एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्‍तव ने उन्‍हें सीबीसीआईडी में तैनाती के आदेश जारी किए। आला अधिकारियों ने बताया कि यह तबादला आदेश 19 सितम्‍बर की सुबह करीब छह बजे ही पुलिस अधीक्षक को भेज दिया गया था। इसके बाद रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया। दरअसल, अशोक कुमार लंबे समय से रामपुर में तैनात थे। तबादला आदेश आने के बाद उन्होंने पुलिस लाइन में तैनात करीब 69 सिपाहियों, मुख्य आरक्षियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इन पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण थानों, चौकियों पर पोस्ट किया गया। आरोप हैं कि यह सूची 20 सितंबर को सामने आई, जबकि इस पर हस्ताक्षर 19 सितंबर के दर्ज किए गए। जबकि पुलिस विभाग में परम्‍परा रही है कि तबादला होने के बाद कोई भी अधिकारी इतने बड़े पैमाने पर तबादले नहीं करता। सरकार ने कमिश्नरेट कानपुर नगर में पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी को एसपी महिला एवं बाल सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है। पद्मजा चौहान को महिला सुरक्षा संगठन की मॉनीटरिंग करेंगी।

2 views0 comments

Comentarios


bottom of page