top of page
Search
  • alpayuexpress

तथाकथित फर्जी पत्रकारो से रहे सावधान!....युनाइटेड मीडिया की जखनियां तहसील इकाई की मासिक बैठक हुई, सम

जखनिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


तथाकथित फर्जी पत्रकारो से रहे सावधान!....युनाइटेड मीडिया की जखनियां तहसील इकाई की मासिक बैठक हुई, सम्पन्न


आदित्य कुमार डिस्टिक रिपोर्टर


गाजीपुर:- जिले के जखनिया तहसील में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार 20 नवंबर को यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के निर्देश के क्रम में गाजीपुर जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में जखनियां के एक निजी शिक्षण संस्थान के प्रांगण में जखनियां तहसील इकाई की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में जिला अध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि हम सब पत्रकार एक नही होगे तब तक शासन प्रशासन एवं पुलिस के लोग हमेशा पत्रकारों को टारगेट करते रहेंगे। इन दिनों पत्रकारों पर आधारहीन मुकदमे बहुत ज्यादा सामने निकल कर आ रहे हैं।

जबकि तथाकथित कुछ पत्रकार फर्जी तरीके से संगठन को एवं समाज को बदनाम करने पर लगे हुए हैं। लेकिन हम सभी एकजुट होकर निष्पक्षता के साथ खबरों का संकलन करें। अगर किसी पत्रकार को कोई समस्या हो तो संगठन को तत्काल बताए, संगठन उसके लिए चलने को तैयार रहेगा। इस मीटिंग की अध्यक्षता रमेश सोनी ने किया। इस मौके पर कमलेश यादव, संतोष कुशवाहा,सत्यानंद स्वामी, बृजेश खरवार, राकेश कुमार, दाऊद इब्राहिम, प्रमोद यादव, श्याम जी, वजीर भारती, दूधनाथ सिंह यादव, उपेंद्र कुमार, रमेश सोनी, शशि कुमार, वीरेंद्र गौतम, आदि पत्रकार मौजूद रहे।

21 views0 comments

Comments


bottom of page