डॉ•भीमराव अंबेडकर सामाजिक सेवा संगठन के पदाधिकारीओ ने!...घर-घर जाकर बाबा साहेब का दिया संदेश
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- डॉ भीम राव अम्बेडकर सामाजिक सेवा संगठन के तत्वाधान में आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिन को भव्य रूप रेखा देकर मनाने हेतु संगठन के वरिष्ठ लोगो द्वारा विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर पंचशील झंडा वितरण किया गया, जिसमे हरिश्चंद,बिरजू राम, महेंद्र राम , बाढू राम,सत्यम कुमार द्वारा जन जागरण अभियान चलाकर प्रातः काल पंचशील झंडा अपने अपने मकानों पर फहराने और शाम को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने साथ ही अपने अपने मकानों पर मोमबत्ती जलाकर घर को झालर बत्ती से सजाकर घर को प्रकाशित करने के लिए प्रेरित किया गया ,और प्रातः काल अपनी सुविधा अनुसार अच्छी अच्छी पकवान बनाकर खाने और सपरिवार खुशियां मनाने के लिए समझाया गया। पूर्व प्रधान रामजतन राम मनिहारी ने बताया कि बाबा साहेब की जयंती मनना अच्छी बात है ,लेकिन उनके द्वारा दिए गए विचारों पर हर एक लोगों को चलना चाहिए । शिक्षा रूपी हथियार को अपनाना चाहिए। जिससे समाज में कहीं भी खड़ा होकर अपनी बातों को मजबूती के साथ रखा जा सके। डॉ अच्छेलाल ने बताया कि भारत संविधान निर्माता की जयंती तथागत बुद्ध की तर्ज पर शांतिपूर्वक मनाए जिन्होंने समाज में समता मूलक समाज की स्थापना की और सभी को समान अधिकार की बात अपने कलम के माध्यम से संविधान में रचने का कार्य किया। अच्छेलाल मास्टर,ग्राम बसिला अध्यक्ष डॉक्टर भीम राव अंबेडकर सामाजिक सेवा संगठन मनिहारी गाजीपुर के नेतृत्व में घर-घर बाबा साहेब का संदेश पहुंचाया गया!
Comments