डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर!...मनिहारी से शादियाबाद तक निकला भव्य जुलूस
⭕जुलूस निकालने के के दौरान शादियाबाद थाना का बहुत बड़ा सहयोग रहा, शादियाबाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्यक्रम को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न किया गया

अमित कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
मनिहारी/गाजीपुर:- भारतीय संविधान निर्माता की जयंती पर ग्रामीणों ने निकाला जुलूस ख़बर मनिहारी से है जहां पर ग्रामीणों ने हर साल की भांति इस साल भी सुंदर झांकी निकालकर बूढ़े, बच्चे ,महिलाओं ने संविधान निर्माता की जयंती को मनाया कार्यक्रम के दौरान बाबासाहेब के पद चिन्हों पर चलने के लिए लोगों ने शपथ लिया और कहा कि सबसे पहले हमें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा तब जाकर के समाज में लोगों का नेतृत्व कर पाएंगे मनिहारी से शादियाबाद तक जुलूस निकाला जिसमें शादियाबाद प्रशासन का बहुत बड़ा सहयोग रहा किसी भी प्रकार का अनहोनी नहीं हुआ शांतिपूर्वक कार्यक्रम को संचालित किया गया

ग्रामीणों ने कहा कि आज जिन की जयंती है उनकी वजह से हम आज हैं अगर वह ना होते तो हमें आज समानता का अधिकार नहीं मिलता महिलाओं ने कहा कि बोधिसत्व बाबा साहेब को हम नमन करते हैं कि समाज में हमें बराबरी का अधिकार दिए हैं आज महिलाएं हर क्षेत्र में जैसे डॉक्टर,इंजीनियर , पायलट पुलिस वकील पद पर आसीन है डॉक्टर अंबेडकर पूजा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई और उनके विचारों को लोगों को चलने के लिए आह्वान किया गया,कार्यक्रम के दौरान बाढू राम ,रामजतन राम, सतीश बड़े बाबू ,बबलू राम ,अशोक ,अच्छेलाल, सुनील कुमार मनोज राम ,वकील कुमार, महादेव राम, दीपक, अजीत कुमार , आदित्य कुमार,हरकेश कुमार ,विनय, बृजभूषण इत्यादि लोग मौजूद रहे
תגובות